Home » धर्म-संस्कृति » इन पांच राशियों के जातक जरूर बांधें लाल धागा, खुल जाएगी किस्मत
इन पांच राशियों के जातक जरूर बांधें लाल धागा, खुल जाएगी किस्मत
Update: Monday, October 8, 2018 @ 4:49 PM
आपने बहुत से लोगों को हाथ में लाल धागा बांधे देखा होगा। कई लोग इसे शौक के लिए पहनते हैं तो कई पूजा-पाठ के बाद इसे धारण करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें पहनने से आपको फायदा होता है और कुछ ऐसी भी चीजें हैं जिसे पहनने से आपको नुकसान होता है। आप कुछ भी पहनते हैं अगर उसे राशि के अनुसार पहनें तो वह काफी हद तक आपको फायदा पहुंचा सकता है। लेकिन, अगर हम राशि के अनुकूल धागा नहीं पहनते हैं तो इससे उल्टा नुकसान होने की संभावना रहती है। आज हम आपको ऐसी पांच राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें लाल धागा पहनने के बाद बहुत फायदा हो सकता है …
दरअसल मेष, वृष, मिथुन, कर्क और सिंह राशि के जातकों को लाल धागा पहनने से सबसे ज्यादा फायदा होता है और उनमें पॉजिटिव ऊर्जा का निवास होता है।
- इस धागे को पहनने से इन पांच राशियों के जातकों को आपका सच्चा प्यार आसानी से मिल जाएगा और वह जिस भी लड़की या लड़के से शादी करना चाहते हैं, उससे आसानी से शादी भी कर सकते हैं।
इस राशि के जातकों पर हनुमान जी की असीम कृपा होती है जिसकी वजह से इन जातकों को किसी प्रकार की परेशानी भी नहीं आती है।
इस राशि के जातकों को लाल धागा बांधने के बाद शादी के रिश्ते भी आ सकते हैं और शादी की तारीख भी बहुत जल्दी ही तय हो सकती है।
- इस लाल धागा को पहनने से अगर इनकी कुंडली में भी कोई दोष हो तो वह खत्म हो जाता है इसलिए इन राशियों के जातक को हमेशा लाल धागा पहनना चाहिए।