-
Advertisement

नए साल में बदल जाएंगे ये नियम, आप की जेब पर पड़ेगा सीधा असर
New Rules Change From New Year: वर्ष 2025 के आगमन के साथ कई अहम बदलाव भी होंगे, जो आपकी जेब पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से असर डाल सकते हैं। चाहे वह टैक्स से जुड़ी बातें हों, यूपीआई पेमेंट की सीमा हो, गैस सिलेंडर की कीमतें हों या फिर पीएफ अकाउंट से जुड़े नियम हों, इन सभी बदलावों से आपको परिचित होना जरूरी है। 1 जनवरी 2025 से लागू होने वाले इन नए नियमों को जानकर आप अपने आय – व्यय को सही तरीके से मैनेज कर सकते हैं………
1 जनवरी 2025 से महंगा पड़ेगा कार खरीदना
नए साल से कार खरीदने पर भी खर्च बढ़ने वाला है। कई प्रमुख कार कंपनियां जैसे हुंडई, महिंद्रा, टाटा, मारुति सुजुकी, मर्सिडीज-बेंज, होंडा, ऑडी आदि ने अपनी गाड़ियों की कीमतें 3 प्रतिशत तक बढ़ाने का ऐलान किया है। इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर, अगर आप 7 लाख रुपये की कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो अब आपको इसके लिए 7 लाख 21 हजार रुपये चुकाने होंगे।
लग्जरी वस्तु खरीदने पर देना होगा ज्यादा टैक्स
नए वर्ष 2025 से यदि आप कोई लग्जरी आइटम खरीदते हैं, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा है, तो अब आपको उसपर अतिरिक्त टैक्स देना होगा। बजट में किए गए नए प्रावधान के तहत, इस प्रकार के लिस्टेड लग्जरी आइटम पर TCS (Tax Collected at Source) लागू होगा। इस बदलाव से आपके द्वारा खरीदी जाने वाली लग्जरी वस्तुओं की कीमत पर भी असर पड़ेगा और आपको अधिक टैक्स चुकाना होगा।
EPFO में राहत देने वाला बदलाव
कहीं न कहीं नए साल में कुछ राहत भी मिलने वाली है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पेंशनधारकों के लिए पेंशन निकासी के नियमों को सरल बना दिया है। 1 जनवरी 2025 से पेंशनधारी देश के किसी भी बैंक से अपनी पेंशन आसानी से निकाल सकेंगे, बिना किसी अतिरिक्त सत्यापन के। यह पेंशनधारकों के लिए एक बड़ा लाभ होगा, क्योंकि उन्हें अब अलग-अलग बैंकों में जाकर पेंशन निकालने की परेशानी से बचने का मौका मिलेगा।
यूपीआई 123पे के नियमों में बदलाव
UPI 123पे, जो कीपैड फोन उपयोगकर्ताओं को बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) करने की सुविधा देता है, में भी 1 जनवरी 2025 से बदलाव होने जा रहा है। अब, इसकी लिमिट 5 हजार रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दी जाएगी। इसका मतलब है कि अब आप बिना इंटरनेट के 10 हजार रुपये तक का लेनदेन कर सकेंगे। यह बदलाव खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं लेकिन फिर भी डिजिटल भुगतान करना चाहते हैं।
LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतें हर महीने की पहली तारीख को रिव्यू की जाती हैं। 1 जनवरी 2025 से गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव है। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें स्थिर रही हैं, लेकिन नए साल में इन्हें बढ़ाया जा सकता है।
पंकज शर्मा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group