-
Advertisement
#FD के लिए सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे ये तीन #Bank, जानिए क्या है Interst Rate
नई दिल्ली। हर कोई चाहता है कि उसकी कमाई का कुछ हिस्सा वह सिक्योर भी कर सके और उस पर उसे कुछ लाभ भी मिलता रहे। फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) को निवेश का सबसे सुरक्षित और लोकप्रिय साधन माना जाता है। हर बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट अलग-अलग ब्याज देता है। 2020 की शुरुआत से SBI की फिक्स्ड डिपॉजिट दरें 85 बेसिस प्वाइंट से 160 बेसिस प्वाइंट के बीच कहीं गिरी हैं। बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) दरें भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति में बदलाव से निर्धारित होती हैं।
मौजूदा समय में COVID -19 के बीच बैंक एफडी उन बुजुर्गों के लिए एक बेहतर निवेश विकल्प बन गए हैं जो धारा 80C के तहत कर लाभ चाहते हैं, लेकिन एक म्यूचुअल फंड स्कीम या ULIP जैसे उच्च जोखिम वाले साधन नहीं चाहते हैं। विभिन्न बैंकों की एफडी ब्याज दरें राशि, कार्यकाल और जमाकर्ता के प्रकार से अलग होती हैं इसलिए निवेश से पहले विभिन्न बैंकों द्वारा दी जाने वाली एफडी दरों की तुलना करना हमेशा महत्वपूर्ण होता है। हम आपको बताते हैं देश के तीन प्रमुख बैंकों (SBI, PNB और HDFC) की एफडी की ब्याज दरें ताकि आप तुलना कर सही जगह पर निवेश कर सकें। बता दें कि ये तीनों बैंक बाकियों की तुलना में ज्यादा ब्याज दे रहे हैं …
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
सात दिन से 14 दिन 3.00% 3.75%
15 दिन से 29 दिन 3.00% 3.75%
30 दिन से 45 दिन 3.00% 3.75%
46 दिन से 90 दिन 3.25% 4%
91 दिन से 179 दिन 4.00% 4.75%
180 दिन से 270 दिन 4.40% 5.15%
271 दिन से कम एक वर्ष 4.50% 5.25%
333 दिन 4.50% 5.25%
एक साल 5.25% 6%
444 दिन 5.25% 6%
555 दिन 5.25% 6%
एक साल से ऊपर और दो साल तक 5.25% 6%
दो साल से ऊपर और तीन साल तक 5.25% 6%
तीन साल से ऊपर और पांच साल तक 5.30% 6.15%
पांच साल से ऊपर और 10 साल तक 5.30% 6.15%
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) –
मैच्योरिटी अवधि सामान्य नागरिक वरिष्ठ नागरिक
सात दिन से 45 दिन 2.90% 3.40%
46 दिन से 179 दिन 3.90% 4.40%
180 दिन से 210 दिन 4.40% 4.90%
211 दिन से कम एक वर्ष 4.40% 4.90%
एक साल से कम दो साल के लिए 5.10% 5.60%
दो साल से कम तीन साल के लिए 5.10% 5.60%
तीन साल से पांच साल से कम 5.30% 5.80%
पांच साल और 10 साल तक 5.40% 6.20%
HDFC Bank –
सात दिन से 14 दिन 2.50%
15 दिन से 29 दिन 2.50%
30 दिन से 45 दिन 3.00%
46 दिन से 60 दिन 3.00%
61 दिन से 90 दिन 3.00%
91 दिन से छह महीने 3.50%
छह महीने एक दिन से नौ महीने 4.40%
नौ महीने एक दिन से कम एक वर्ष 4.40%
एक साल में 4.90%
एक वर्ष एक दिन से दो वर्ष 4.90%
(HDFC Bank की ब्याज दरें सिर्फ सामान्य नागरिक के लिए हैं)