- Advertisement -
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया बैंक और देना बैंक के विलय को मंजूरी दे दी। इस फैसले के बाद देना बैंक और विजया बैंक के सारे कर्मजारी अब बैंक ऑफ बड़ौदा में आ जाएंगे।
केंद्रीय कैबिनेट ने यह फैसला लिया है। बुधवार को कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि विलय के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा देश में एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के बाद तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस विलय से दोनों बैंकों में किसी भी कर्मचारी की सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
विजया बैंक के शेयरधारकों को प्रत्येक 1,000 शेयरों के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 402 इक्विटी शेयर मिलेंगे।
देना बैंक के शेयरधारकों को प्रत्येक 1,000 शेयर के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 110 शेयर मिलेंगे।
- Advertisement -