- Advertisement -
हममें में से कुछ लोग होते हैं जिन्हें दुनिया की विचित्र जगहों पर जाने का शौक होता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी जगह की तस्वीरें लाए हैं जहां आप अपनी जिंदगी में एक बार जाने का तो जरूर सोचेंगे। इन जगहों पर जाना यूं खतरे से खाली नहीं है, लेकिन आप इन जगहों पर जाकर प्रकृति का करीब से आनंद ले पाएंगे।
खारडुंग ला पास – ये हाईवे लद्दाख में मौजूद है। 18,380 फीट ऊंचाई वाले इस पास की ये सड़क विश्व की सबसे खतरनाक सड़क में से एक मानी जाती है। यहां पर यात्रियों को अक्सर ऑक्सीजन की दिक्कत से गुजरना पड़ता है।
किन्नौर सड़क – हिमाचल में मौजूद ये सड़क पूरी तरह जोखिमों भरी है। ये पूरी की पूरी सड़क चट्टानों से घिरी हुई है। इस सड़क पर काफी खतरनाक मोड़ भी है।
जोजी ला – लेह से श्रीनगर जाते समय 11000 फीट ऊंचाई पर बना ये रास्ता किसी को भी डरा सकता है। जब यहां पर बर्फ पड़ती है तो ये रास्ता और भी अधिक खतरनाक हो जाता है।
किश्वर कैलाश – इस सड़क की एक तरफ खाई है, जबकि अन्य तरफ पर्वत मौजूद है। इस सड़क की चढ़ाई काफी खतरनाक है।
नेशनल हाईवे 22 – ये सड़क हिंदुस्तान के तिब्बत की तरफ जाती है। इसे पर्वतो को काटकर बनाया गया है। इतना ही नहीं, इसमे कई सारी गुफाएं भी मौजूद है। वहीं, हिस्ट्री चैनल पर इसकी एक श्रृंखला भी दिखाई गई थी जिसमें इसे ‘मौत की सड़क’ कहा गया था।
नाथू ला पास – ये सड़क सिक्किम में मौजूद हैं। इस सड़क पर एक दो नहीं बल्कि अनेक सारे टेढ़े-मेढ़े मोड़ हैं, जिन पर गाड़ी चलाना काफी मुश्किल है।
- Advertisement -