- Advertisement -
हमीरपुर। दिन-दहाड़े हो रही चोरियों से परेशान डिडवीं टिक्कर के लोगों ने अब राहत की सांस ली है। दरअसल अब चोर सलाखों के पीछे है। बता दें कि स्थानीय लोगों ने भोटा के युवक दिशु पुत्र जटू राम को चोरी करते रंगे हाथ धर दबोचा। पहले तो स्थानीय लोगों ने चोरी के आरोपी की पेड़ से बांध कर जमकर खातिरदारी की, फिर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान आरोपी का लोगों ने वीडियो भी बना लिया, जो वायरल हो रहा है। गौर रहे कि पिछले कई दिनों से भोटा व आसपास के इलाकों में चोरी की घटनाएं कुछ ज्यादा ही बढ़ गईं थी। शुक्रवार को आरोपी दिशू दिन दहाड़े डिडवीं टिक्कर में वारदात को अंजाम देने की फिराक में था कि कुत्तों ने उसका सारा खेल बिगाड़ दिया। बताया जा रहा है कि एकाएक कुत्तों
की भौंकने की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकले और आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया। चोर के पकड़े जाने का शोर पूरे गांव में फैल गया और देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इतने में किसी ने पुलिस को खबर कर दी। ऐसे में जब तक पुलिस पहुंची तब तक वहां मौजूद लोगों ने आरोपी की जमकर खातिरदारी कर दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी का सामान व नगदी और गहने बरामद हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
- Advertisement -