- Advertisement -
पांवटा साहिब। सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में इलाज करवाने आया मरीज मोबाइल चोर बन गया। चिकित्सक की ओपीडी में मरीजों की जुटी भीड़ का फायदा उठा कर मरीज ने टेबल पर रखा आई फोन गायब कर दिया। इसकी शिकायत चिकित्सक ने पुलिस थाना पांवटा में भी करवा दी है।
जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल पांवटा साहिब की सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शैल सहगल आज शाम उस वक्त हैरानी में पड़ गई जब मरीजों का इलाज करते वक्त टेबल पर रखा उनका आई फोन गायब हो गया। फोन को ढूंढने पर भी वह कहीं नहीं मिला। बाद में इस बाबत सीएमओ पांवटा डॉक्टर संजीव सहगल को जानकारी दी। सीएमओ के अनुसार चिकित्सक 208 नंबर कमरे में रोज की तरह मरीजों को देख रही थी कि किसी ने उनका आई फोन टेबल पर से गायब कर दिया। उन्होंने बताया कि इसकी कीमत लगभग 60000 रुपए के करीब है। वहीं, शिकायत मिलने पर पांवटा पुलिस ने अस्पताल का दौरा किया और अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला, लेकिन उनके हाथ अभी तक कुछ नहीं लगा। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने बताया कि फोन गुम होने की शिकायत प्राप्त हुई है, जिस पर छानबीन जारी है।
- Advertisement -