-
Advertisement
Coronavirus से भी नहीं घबराया चोर, आइसोलेशन वार्ड से विदेशी का मोबाइल-लैपटॉप ले भागा
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के डर के चलते जहां हम सभी अपने घरों में कैद हैं, वहीं, एक ऐसा मामला भी सामने आया है जिसे जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे, चोर ने चोरी करने के लिए अपनी जान तक दांव में लगा दी। यह चोर आइसोलेशन में रखे एक विदेशी के बैग से उसका फोन और उसका लैपटॉप लेकर भाग खड़ा हुआ। यह सारी घटना भी सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) में कैद हुई है। पुलिस घटना की सूचना मिलने के बाद से ही जांच में जुट गई है।
मामला बिहार (Bihar) के छपरा का है। ऐसे में अब सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में आखिर ये चोर घुस कैसे गया। जिस विदेशी नागरिक का सामान चोरी हुआ है, वह हंगरी का रहने वाला है। फिलहाल उसमें किसी तरह के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। सिविल सर्जन माधवेश्वर झा के अनुसार, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस को सूचित कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। अब यह भी आशंका जताई जा रही है कि अगर आइसोलेशन वार्ड में कोई व्यक्ति कोरोना था तो चोर के जरिए अन्य लोगों में भी कोरोना फ़ैल सकता है।