- Advertisement -
कोट्टूरपुरम। कोट्टूरपुरम पुलिस (Kottapuram Police) ने एक बहुत आश्चर्यजनक मामला दर्ज किया है। बाइके पर सवार दो आदमियों का जब पुलिस की गाड़ी पीछा करने लगी तब उन्होंने करीब देश करोड़ रुपए सड़क पर फेंक दिए। यह एक व्यापारी के घर से लूटा गया पैसा था। पुलिस के अनुसार, कोट्टुरपुरम के वथाराजपुरम (Vatharajapuram) इलाके में एक गश्ती कार (patrol car) ने संदिग्ध तरीके से भारी भरकम बैग ले जाते हुए, मोटरसाइकिल पर दो लोगों को देखा। पहले से ही तीन बार उन्हें देखने के बाद, लगभग 2.30 बजे वह चौथी बार दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें लॉक स्ट्रीट पर रोकने की कोशिश की, तो सवारों ने यू-टर्न लिया और तेज रफ्तार में भागने लगे।
पुलिस ने उनका काफी देर तक पीछा किया। बाइक सवार लोग जैसे ही एक स्पीड ब्रेकर (speed breaker) पर से गुज़रे, दो बैगों में से एक सड़क पर गिर गया। पुलिस से बचने के लिए, उन्होंने दूसरा बैग भी फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बैग खोले तो उसमें 500 की गड्डियों में नकदी रखी थी। गिनने पर पता चला कि बैग में कुल 1,56,61,500 रूपए थे। रकम बहुत बड़ी होने की वजह से पुलिस ने उनको सीसीटीवी (CCTV) की मदद से बाइक सवारों को ढूंढ़ने का फैसला किया और पैसे को सरकारी खजाने (Government Treasury) में जमा कराने ले गए। दोनों बाइक सवार अभी तक फरार हैं। पुलिस ने बताया कि अन्ना सलाई रोड पर बने स्पेन्सर्स प्लाजा मॉल (Spencers Plaza Mall) के मालिक बाला सुब्रह्मण्यम (Subramaniam) के घर सोमवार सुबह चोरी हुई थी। उन्होंने कुछ प्रॉपर्टी बेची थी और पैसे घर में रखे थे।
- Advertisement -