- Advertisement -
ऊना। थाना हरोली के तहत पड़ते गांव धर्मपुर में चोरों ने ग्रिल को तोड़कर लाखों के गहने व नगदी पर हाथ साफ किया है। घर के सभी सदस्य घर के अलग-अलग कमरों में सो रहे थे, जिस कमरे में चोरी की घटना हुई, उसे बाहर से लॉक किया हुआ था। चोरी की इस घटना का पता घर वालों को सुबह तब चला जब उन्होंने कमरे को साफ-सफाई के लिए खोला।
कमरे के अंदर जाकर देखा तो कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारियां खुली हुई थीं तथा उनके लॉकर भी टूटे पड़े थे। उसमें मौजूद गहने व नगदी गायब थी। घर के मुखिया रामदास ने तुरंत पुलिस थाना हरोली को चोरी की वारदात की सूचना दी। थाना हरोली से एसएचओ रमन चौधरी अपने दलबल सहित मौके पर पहुंचे। चोरी की इस घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की तथा परिजनों के बयान कलमबद्ध किए।
पुलिस को पीड़ित रामदास के परिवार ने बताया कि गहने तथा करीब साठ हजार रुपये नगद चोरी हुए है, जो कि उसने बैंक में जमा करवाने के लिए रखे थे। एसएचओ हरोली रमन चौधरी ने कहा कि चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
- Advertisement -