-
Advertisement
Dharamshala: योल में चोरों ने ग्रिल तोड़ घर से गहने और नगदी चुराए, Police जांच में जुटी
योल। जिला कांगड़ा के धर्मशाला के साथ लगते योल (Yol) में चोरों ने एक घर से नगदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया। रात के समय घर के लोग ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे। इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना पुलिस चौकी योल में की है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वारदात पुलिस चौकी योल के तहत टीका चतैहड में कुलदीप चंद के घर पर हुई है।
यह भी पढ़ें: Paonta: दो माह पहले दूल्हा बने Bike सवार युवक को तेज रफ्तार Truck ने कुचला, गई जान
कुलदीप चंद ने पुलिस को दी शिकायत (Complaint) में बताया कि मंगलवार रात को वह मकान की ऊपरी मंजिल में सो रहे थे। जब वह सुबह नीचे आए तो पाया कि चोरों ने ग्रिल तोड़ कर कमरे में रखी अलमारी से गहने उड़ा लिए हैं। उन्होंने बताया चोरों (Thieves) ने एक मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी तथा कुछ चांदी के गहनों के साथ नगदी भी चुरा ली। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके का दौरा कर साक्ष्य भी जुटाए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group