-
Advertisement
ओलंपियन बॉक्सर आशीष चौधरी के घर चोरी, लाखों का माल उड़ाया
मंडी। मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल में चोरों ने हिमाचल प्रदेश के बॉक्सिंग स्टार (Boxing Star) और ओलंपियन आशीष चौधरी के घर में सेंध मारकर लाखों रुपयों की चपत लगाई है। चोरों ने घर पर रखे आभूषण और एलसीडी टीवी (Jewelry And LCD TV ) पर हाथ साफ किया है। आशीष चौधरी की मां दुर्गा देवी ने पुलिस थाना धनोटू में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक चोर पुलिस की पहुंच से दूर हैं। आशीष चौधरी टोक्यो ओलंपिक में 75 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। फिलहाल वे हिमाचल के बाहर रहकर आगामी बाक्सिंग प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं।
पड़ोसियों ने गेट खुला होने की दी सूचना
पुलिस को दी गई शिकायत में दुर्गा देवी, पत्नी स्वर्गीय भगत राम डोगरा निवासी गांव धनोटू डाकघर, महादेव तहसील सुंदरनगर ने बताया कि वह बीते 3 हफ्तों से अपनी बेटी के पास चंडीगढ़ में रह रहीं थीं। पड़ोसियों ने उन्हें उनके घर का गेट खुला (Gate Opened) होने की सूचना दी। जब वह घर पहुंची तो गेट का ताला गायब पाया और बेटे आशीष के कमरे से एलसीडी टीवी और उनके कमरे की अलमारी से दो सोने के कड़े गायब मिले।
पुलिस कर रही है जांच: डीएसपी
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने कहा कि पुलिस थाना धनोटू क्षेत्र में एक घर से सोने के आभूषणों के साथ एलसीडी टीवी चोरों द्वारा चोरी (Theft) करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। भारत भूषण ने कहा कि मामले में पुलिस की जांच जारी है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।