घर का ताला तोड़कर नगदी, गहने, पंखे व बर्तन ले उड़े चोर
Update: Sunday, October 21, 2018 @ 7:11 PM
ऊना। पुलिस चौकी पंडोगा के तहत नगड़ोली में चोरों ने एक रिहायशी मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर घर से ताले तोड़कर अंदर से 5 हजार रुपये की नगदी, पंखे, व बर्तन सहित अन्य कीमती सामान उठाकर ले गए हैं।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नगड़ोली निवासी राजेश कुमार अपनी परिवार के साथ मुकेरियां पंजाब में रहते हैं। उनके पड़ोसियों ने उनको सूचना दी कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं। जब घर आकर देखा तो घर के अंदर से सामान गायब था। घर के अंदर से पंखे, कूलर, सोने के गहने व पांच हजार की नकदी भी गायब थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की और पीड़ित परिवार के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। डीएसपी हरोली कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।