- Advertisement -
दयाराम कश्यप, सोलन। धर्मपुर के एक घर से चोर करीब 6 लाख रुपये की नकदी व करीब 4 लाख रुपये की कीमत के गहने लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। मामले की शिकायत ईश्वर दास गर्ग निवासी गांव बमनोल धर्मपुर ने पुलिस में की है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी, बेटा व बहू सोलन गए थे। वह अपने जिम में थे। वह रात को जब जिम से लौटे। लौटने पर पाया कि घर के भीतर सामान बिखरा पड़ा था। साथ ही कमरे की अलमारी खुली हुई थी। उपर वाली मंजिल पर जाकर देखा तो दरवाजे की चिटकनी व ताला टूटा हुआ था। बेटे व बहू के कमरे की अलमारी भी खुली थी। इसके बाद उसकी पत्नी, बेटा व बहू घर लौटे। घर का सामान चैक किया।
घर से करीब 6 लाख का कैश व पत्नी, बहू के करीब 4 लाख रुपये की कीमत के गहने चोरी हुए थे। एसपी मधुसूदन शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की तफ्तीश जारी है।
- Advertisement -