शादी में गए थे घर वाले, चोरों ने गहनों और नकदी पर कर दिया हाथ साफ
Update: Sunday, April 28, 2019 @ 4:17 PM
ऊना। उपमंडल के पतेहड़ में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए सोने व चांदी के गहनों सहित हजारों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर डाला। पीड़ित परिवार ने अंब पुलिस को मामले के संबंध में शिकायत सौंपी है। पुलिस टीम (Police Team) ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लेने के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक पतेहड़ निवासी श्रेष्ठा शर्मा ने अंब थाने में दी शिकायत में कहा कि वह शनिवार रात परिवार समेत शादी में गए हुए थे, तो किसी ने उनके घर से 5 तोले सोना, 200 ग्राम चांदी और 45000 रुपए की नकदी चोरी (Theft) कर ली है। पुलिस ने इस घटना के संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी अंब (DSP Amb) मनोज जम्वाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।