- Advertisement -
Bolero camper : शिमला। जिले के ठियोग में अज्ञात चोर एक बोलेरो कैंपर ले उड़े। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात चोरों ने ठियोग में सड़क किनारे खड़ी बोलेरो कैंपर चोरी कर ली और फरार हो गए। वाहन मालिक को इसकी जानकारी सुबह लगी और उसने पुलिस में इस संबंध में मामला दर्ज करवा लिया। पुलिस के मुताबिक बीती रात ठियोग में चोर सड़क किनारे खड़ी बोलेरो कैंपर (एचपी-63-0970) ले उड़े। बोलेरो कैंपर के मालिक किशन शर्मा ने सुबह इसकी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
भरे कट्टे सहित धरे UP के आरोपी युवक POLICE रिमांड पर
ठियोग पुलिस ने वाहन मालिक की शिकायत पर आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने वाहन चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस के संबंधित थानों को भी सूचित कर दिया है। पुलिस के मुताबिक चोरों की तलाश को अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस के उम्मीद है कि बोलेरो कैंपर को चुराने वाले जल्द उनकी गिरफ्त में होंगे।
- Advertisement -