पति-पत्नी ड्यूटी पर थे, चोरों ने घर से बेटे की शादी के लिए रखे एक लाख उड़ाए
Update: Sunday, December 2, 2018 @ 11:08 AM
हमीरपुर। पति और पत्नी ड्यूटी पर गए थे और चोरों ने दिन-दहाड़े घर में बेटे की शादी के लिए रखे एक लाख उड़ा लिए। यह चोरी गुरुकुल मॉल के पास चंद्रशेखर के घर में हुई है। चंद्रशेखर शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर में प्रिंसिपल के पद पर तैनात हैं। उनकी पत्नी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में अधीक्षक हैं।
जब चोरी हुई तब यह दोनों ड्यूटी पर थे। इनके बेटे की शादी 12 नवंबर को है। बेटे की शादी के लिए खरीददारी करने को एक लाख रुपए निकालकर घर में रखे थे। वहीं, एसपी रमण कुमार मीणा के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।