- Advertisement -
ऊना। पुलिस थाना बंगाणा के तहत खुरवाई स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में शातिरों ने सेंधमारी की है। शातिर बैंक की पिछली दीवार तोड़कर अंदर घूसे। सबसे पहले शातिरों ने सीसीटीवी कैमरे की तारें तोड़ीं और इसके बाद खूब तोड़फोड़ की। शातिरों ने बैंक में रखे कंप्यूटर से भी तोड़फोड़ की, लेकिन कोई भी सामान ले जाने में कामयाब नहीं हुए।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। बंगाणा के थाना प्रभारी कमल नैन शर्मा ने अपनी पुलिस टीम सहित बैंक में जाकर मौके पर सारी घटना का जायजा लिया। थाना प्रभारी कमल नैन शर्मा ने बताया कि बैंक प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -