- Advertisement -
ऊना। जिला में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है। रविवार की रात चोरों ने एक ही रात में ऊना और झलेड़ा में दो दुकानों को निशाना बनाकर लाखों के सामान पर हाथ साफ किया है।एक साथ चोरी की दो वारदातों से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं।
देर रात अज्ञात चोरों ने ऊना-अंब रोड पर स्थित एक टायरों के शोरूम से 8 टायर चोरी किए। इन टाय़रों की कीमत लगभग दो लाख रुपये थी। इसके अलावा जिला मुख्यालय से मात्र 4 किलोमीटर दूर झलेड़ा में भी दुकान से लगभग एक लाख का मोबिल ऑयल चोरी किया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीमों ने निरीक्षण करके जांच शुरू कर दी है। डीएसपी हेडक्वाटर कुलविंदर सिंह ने भी टायरों के शोरूम का जायजा लेकर पुलिस चौकी प्रभारी को मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए साथ लगती दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के आदेश दिए हैं। उनका कहना है कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की छानबीन जारी है।
- Advertisement -