- Advertisement -
Thieves: बहादुरगढ़। आए दिन एटीएम लूट के अनेकों मामले आते होंगे, लेकिन हरियाणा के बहादुरगढ़ में एटीएम लूट का अनोखा मामला सामने आया है। बदमाशों ने एटीएम लूटने का प्रयास किया और एटीएम मशीन को उखाड़ कर बाहर ले आए, लेकिन वह एटीएम को लूट नहीं सके और इस तरह लाखों रुपए की लूट होते होते बच गई।
नजफगढ़ रोड पर एचडीएफसी बैंक का एटीएम हैं, बीती रात तीन नकाबपोश एटीएम के पास पहुंचे और सिक्योरिटी गार्ड नहीं पर मौके का फायदा उठाते हुए दो युवक एटीएम के अंदर बूथ में घुस गए और एक बाहर गाड़ी में रहा। उन्होंने टीएम को उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हुए इसके बाद युवकों ने मशीन को लोहे की चेन से बांधा और गाड़ी से खींच लिया। इससे मशीन बूथ से बाहर आ गर्इ और युवक मशीन को गाड़ी में रखने लगे तभी वहां कोई आ गया, जिस कारण वह मशीन को छोड़कर भाग गए। बता दें कि इस एटीएम में पिछली रात को ही कैश डाला गया था और शायद इन युवकों को इसकी भनक लग गई थी इसलिए ही वह एटीएम को लूटने के र्इरादे से आए थे।
- Advertisement -