-
Advertisement
बैंक में सेंध लगा रहे थे शातिर, लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
कुल्लू। जिला कुल्लू में बुधवार सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिला के पतलीकूल क्षेत्र के दवाड़ा स्थित ग्रामीण बैंक ( Gramin Bank)की शाखा में सेंध लगा रहे चोरों को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया। इस दौरान उन्होंने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला भी किया। बैंक ( bank)से चोर कुछ चोरी नहीं कर पाए। पुलिस( Police) ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में आंगन में बैठे थे भाई- भाभी छोटे भाई ने चला दी गोली औऱ फिर जो हुआ…
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह दवाड़ा निवासी हरि सिंह ठाकुर सैर के लिए निकले थे तो उन्होंने बैंक के अंदर लोगों को देखा। नजदीक जाकर देखा तो कुछ लोग बैंक में चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। इस पर उन्होंने शोर मचाना शुरू किया। शोर मचाने पर चोरों हरी सिंह ठाकुर पर भी हमला कर दिया। इस हमले में हरी सिंह के बाजू में चोटें आई हैं। इसके बाद स्थानीय लोगों ने एकत्र हो कर चोरों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। बैंक में नौ लाख 97 हजार की नकदी मौजूद थी लेकिन चोर अपने मनसूबों में सफल नहीं हो पाए। उधर मामले की पुष्टि करते हुए एसपी गौरव सिंह ने बताया कि अभी जांच चल रही है। पुलिस टीम मौके पर है और कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel