-
Advertisement

IMF ने दी चेतावनी : कोरोना महामारी के बाद होंगे महामंदी से भी ज्यादा बदतर हालात
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (International Monetary Fund) कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण आने वाले दौर में वैश्विक महामंदी के संकेत दिए हैं। गौर हो, कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर के कई देशो में लॉक डाउन (Lock down) लगाया गया है ऐसे में, सभी कारखाने और धंधे ठप पड़े हैं। IMF का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के बाद आने वाली महामंदी 1930 के दशक के ‘द ग्रेट डिप्रेशन’ (Great Depression) के बाद सबसे बुरी मंदी होगी। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (International Monetary Fund) का कहना है कि साल 2020 वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए सबसे खराब होने वाला है।
आईएमएफ की प्रबंध निदेशक (MD) क्रिस्टलीना जॉर्जिवा के अनुसार, 2020 में दुनिया के 170 से अधिक देशों में प्रति व्यक्ति आय घटेगी। गौर हो इससे पहले पहले 1930 के दशक में दुनिया में महामंदी आई थी। दुनियाभर की सरकारों ने करीब 8 लाख करोड़ डॉलर के राहत पैकेज दिए हैं, लेकिन यह काफी नहीं लग रहा। जॉर्जिवा का कहना है कि दुनिया इस संकट की अवधि को लेकर असाधारण रूप से अनिश्चित है, लेकिन यह पहले ही साफ हो चुका है कि 2020 में वैश्विक वृद्धि दर में जोरदार गिरावट आएगी। अनुमान है कि हम 1930 के दशक की महामंदी के बाद की सबसे बड़ी गिरावट देखेंगे।’ उन्होंने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस महामारी के बाद संकट से उभरते हुए देशों और विकासशील देशों को सबसे ज्यादा चोट पहुंचेगी, जिन्हें सैकड़ों अरब डॉलर की विदेशी सहायता की जरूरत पड़ेगी।