-
Advertisement
होटल के रूम की इन चीजों पर है आपका पूरा हक, लेकर आ सकते हैं घर
जब भी हम कहीं बाहर जाते हैं तो हमें किसी होटल में ठहरना पड़ता है। इस दौरान होटल (Hotel) की तरफ से आपके लिए कुछ जरूरी चीजें मुहैया करवाई जाती है। अक्सर आपने देखा होगा कि होटल वाले रोजमर्रा की कई चीजें देते हैं। हालांकि, बहुत बार ऐसे भी होता है कि कुछ लोग इन चीजों को अपने साथ घर ले जाते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप होटल से कौनसी चीजें घर ले जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:सुबह लेट उठने की आदत से हैं परेशान, अपनाएं ये आसान टिप्स, अलार्म की नहीं पड़ेगी जरूरत
बता दें कि आप होटल रूम (Hotel Room) में रोजाना कम से कम दो पानी की बोतलें मंगवा सकते हैं। वहीं, जब आप होटल से चेकआउट करें तो आप इन बोतलों को साथ लेकर घर भी जा सकते हैं। ध्यान रहे कि मिनी बार के अंदर रखी हुई किसी भी बोतल को आप अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं।
इसके अलावा होटल रूम में होटल की तरफ से आपको चाय और कॉफी किट भी दी जाती है। इस किट में टी बैग्स, कॉफी सैशे, शक्कर, मिल्क पाउडर आदि जैसी चीजें होती हैं। होटल से चेकआउट करते समय आप इन चीजों को भी घर ले जा सकते हैं।
गौरतलब है कि कुछ होटल्स में टूथब्रश और टूथपेस्ट जैसी ओरल हाइजीन की चीजें भी कॉम्प्लिमेंट्री के रूप में मिलती हैं। आपके इस्तेमाल करने के बाद इन चीजों को कोई दूसरा गेस्ट इस्तेमाल नहीं कर सकता है। ऐसे में आप इन चीजों को अपना साथ घर ले जा सकते हैं। इसके अलावा कुछ बड़े होटल्स में लोगों को कॉम्प्लिमेंट्री सिलाई का सामान दिया जाता है। इस कॉम्प्लिमेंट्री सिलाई किट में सुई-धागा और बटन जैसी चीजें होती हैं। गेस्ट (Guest) चाहे तो इन चीजों को अपने साथ घर ले जा सकते हैं।
वहीं, आप होटल की तरफ से दिए गए मोनोग्राम नोटपैड, पेंसिल, पेन, मैग्जीन, इयरबड्स, कॉटन पैड्स, शेविंग का सामान, साबुन, शैम्पू, लोशन, कंडीशनर, शावर कैप, स्लीपर आदि को अपने साथ घर ले जा सकते हैं। दरअसल, ये सारी चीजें कॉम्प्लिमेंट्री होती हैं, होटल की तरफ इसका चार्ज पहले ही वसूल किया जा चुका होता है।