- Advertisement -
काजल बहुत पहले से श्रृंगार के उपादानों में रहा है। वह स्त्री का श्रृंगार है और बच्चों को नजर से बचाने वाला काला टीका भी। किसी के चेहरे पर कोई मेकअप न हो तो भी आंखों का काजल उस चेहरे को आकर्षक बना देता है। जाहिर है कि काजल से आंखें गहरी व आकर्षक लगती हैं और चेहरे का लुक बदल जाता है, पर अब काजल भी कई रंगों में आने लगे हैं। इनके चुनाव में आपको सावधानी बरतनी होगी क्योंकि काजल आपकी आंखों के सबसे नजदीक होता है। अगर वह ठीक नहीं है तो आंखों को गंभीर नुकसान हो सकता है। सस्ते काजल न खरीद कर अच्छे ब्रैंड वाले काजल ही खरीदें।
काजल पतली पेंसिल वाला भी होता है और मोटी पेंसिल वाला भी। मोटी पेंसिल वाला काजल लगाने में आसान होता है पर यह फैल सकता है और पतली पेंसिल वाले काजल को लगाने में थोड़ा समय लगता है। इसलिए खरीदने से पहले दोनों ही ट्राई करके देख लें और जो अच्छा लगे वही लें।
मार्केट में लिक्विड काजल भी आता है। इसे लेने से पहले ब्रश और काजल की थिकनेस का मिलान कर लें बेहतर होगा कि शॉप पर ही काजल को ट्राई कर लें फिर सही चुनाव करें।
काजल लगाने के बाद आंखों में खुजली या जलन होती है तो उसे तुरंत साफ कर दें, पानी से धोएं। अगर फिर भी परेशानी बनी रहती है तो डॉक्टर से सलाह लें।
काजल रोज लगाने पर भी लंबे समय तक चलता है इसलिए उसके एक्सपायरी डेट का भी ध्यान रखना जरूरी है अन्यथा आंखों में इंफेक्शन हो सकता है।
- Advertisement -