- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आशा वर्करों की तर्ज पर कोविड वार्ड (Covid Ward) में ड्यूटी करने वाले तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कर्मचारियों को 200 रुपये प्रति शिफ्ट यह प्रोत्साहन राशि (incentive amount) मिलेगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले प्रदेश सरकार (State Govt) आशा वर्करों को ही 2 हजार रुपये इन्सेंटिव दे रही थी, लेकिन अब हिमाचल में पांच हजार से ज्यादा तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी प्रोत्साहन राशि मिलेगी। बता दें कि प्रदेश में करीब पांच हजार से ज्यादा तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मी (third and fourth class employees) कोविड सेंटर और अस्पतालों में ड्यूटी दे रहे हैं। यह कर्मचारी बारी-बारी कोविड मरीजों को अपनी सेवाएं देते हैं।
कोविड सेंटरों और अस्पतालों में यह कर्मी मरीजों को खाना, दवाइयों के अलावा अन्य जरूरत का सामान उपलब्ध करवा रहे हैं। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोविड ड्यूटी दे रहे हैं। ऐसे में इन्हें 200 रुपये प्रति शिफ्ट इन्सेंटिव दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक सरकार आशा वर्करों को ही इन्सेंटिव की तौर पर 2 हजार रुपये दे रही है। हालांकि, यह राशि बीते महीनों से रुकी हुई थी, जिसे अब सरकार ने जारी करने के आदेश दे दिए हैं।
- Advertisement -