- Advertisement -
चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में सोमवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से एक शख्स की मौत हो गई है जबकि, राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों का कुल आंकड़ा 39 पहुंच गया है। जबकि एक मरीज अब स्वस्थ है। अन्य मरीजों को डॉक्टर्स की निगरानी में आइसोलेशन वार्ड (Isolation Ward) में रखा गया है। राज्य में 977 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिसमें से 749 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि, अन्य की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
गांव मोरांवाली के रहने वाले जिले के पहले कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग पाठी हरभजन सिंह की अमृतसर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई है। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। गौर हो, हरभजन की पत्नी, पुत्र और पुत्रवधु भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बीच प्रशासन ने माहिलपुर के गांव भुनो व हल्लूवाल को सील कर दिया है। इन गांवों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हरभजन सिंह के रिश्तेदार रहते हैं, जो लगातार उसके संपर्क में रहे थे। वहीं, मोहाली में कोरोना का एक और पॉजिटिव केस सामने आया है। इस शख्स की उम्र 65 साल है। बताया जा रहा है कि शख्स 6 दिन से पीजीआई में भर्ती है। हालांकि की सोमवार को जैसे ही व्यक्ति की रिपोर्ट पहुंची। उसके बाद से द्वारा पुलिस की टीमें नया गांव पहुंची और पूरे इलाके को सील किया, इस मामले के बाद अब मोहाली में कोरोना पॉजिटिव की सख्या बढ़कर हुई सात हो गई है।
- Advertisement -