-
Advertisement
Himachal से गुरुग्राम शिफ्ट किए चार लोग भी जीते कोरोना से जंग, तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव
शिमला। हिमाचल (Himachal) से गुरुग्राम स्थित एक अस्पताल में शिफ्ट चार लोग भी कोरोना (Coronavirus) से जंग जीत चुके हैं। चारों कोरोना संक्रमित अब पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। यह लोग गुरुग्राम (Gurugram) के एक अस्पताल में उपचाराधीन थे। इनकी तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव (Negative Report) आई है। स्टीलबर्ड कंपनी से संबंधित यह चारों लोग 70 वर्ष के आसपास के बताए जा रहे हैं। वहीं, हिमाचल में पिछले छह दिन से भी अब तक कोरोना वायरस का कोई नया पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। वर्तमान में हिमाचल में 10 एक्टिव मामले हैं। इसमें दो चंबा, दो हमीरपुर, एक कांगड़ा, एक सिरमौर और चार ऊना के हैं।
यह भी पढ़ें: Shimla शहर में पानी के Bill घर बैठे होंगे जमा, जल वितरण की भी मिलेगी पूरी जानकारी
इनमें चंबा के दो, कांगड़ा का एक और ऊना का एक मरीज टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। वहीं हमीरपुर के दो मरीज और ऊना के तीन मरीज भोटा हमीरपुर में दाखिल हैं। साथ ही सिरमौर का एक मरीज बद्दी कोविड अस्पताल में एडमिट है। अब तक 25 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। इसमें चंबा के चार, कांगड़ा के तीन, सिरमौर का एक, सोलन के पांच और ऊना के 12 मरीज शामिल हैं। सोलन के चार कोरोना पॉजिटिव इलाज के लिए बाहर चले गए थे जिनकी तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है। कांगड़ा जिला में एक कोरोना पॉजिटिव तिब्बती बुजुर्ग की मौत हुई है। उधर, हिमाचल में अब तक 10444 लोगों को निगरानी पर रखा जा चुका है। इसमें 5892 28 दिन का निगरानी पीरियड पूरा कर चुके हैं। साथ ही 4552 निगरानी में हैं।