- Advertisement -
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी फिल्म 83 की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं इस फिल्म में वह मैनेजर मान सिंह का रोल अदा कर रहे हैं एक सीन के लिए उन्हें बाइक चलानी थी। इसी कारण यह हादसा हुआ और उनकी पसलियां फ्रैक्चर हो गई। पंकज को अपनी चोट की गंभीरता की कोई जानकारी नहीं थी लेकिन जब वह अपनी फैमिली के साथ स्कॉटलैंड (Scotland) गए वहां उन्हें दर्द हुआ और उन्होंने डॉक्टर (Doctor) से इस बारे में बात की। रिपोर्ट्स में सामने आया कि उनकी तीन पसलियां (Ribs) फ्रैक्चर हो गई हैं।
पंकज के बताया कि वह ज्यादा भार नहीं उठा रहे है, उन्हें डॉक्टर ने ज्यादा चलने-फिरने से भी एहतियात रखने को कहा है ताकि उनकी पसलियों पर ज्यादा स्ट्रेस न पड़े। पंकज ने मीडिया से बातचीत में बताया, उनकी ’83’ की टीम भी शूटिंग सेट पर उनका ख्याल रख रही हैं। कोई उन्हें ऐसे सीन करने को नहीं दे रहा है, जिसमें कोई फिजिकल स्ट्रेस का इस्तेमाल होना है। सेट पर फिजियोथेरेपिस्ट भी बुलाया गया है, जो मेरी चोट को जल्दी ठीक करने में मदद कर रहा है। फिल्म के क्रू मेंबर्स उनसे गले भी नहीं मिल रहे हैं क्योंकि उन्हें ऐसा लग रहा है कि ऐसा करने से उन्हें चोट लग सकती है।
- Advertisement -