- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) से पीड़ित लोगों की मदद के लिए एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा नर्स बन गई हैं। इस काम के लिए उनकी हर कहीं तारीफ़ हो रही है। ये एक्ट्रेस फिल्म कांचली में नजर आ चुकी हैं। वह मुंबई के एक हॉस्पिटल (Hospital) में बतौर नर्स अपनी सेवाएं दे रही हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम (Instagram) से दी है। उनके पास पहले ही नर्सिंग की डिग्री थी जिसके बाद उन्होंने इसे इस्तेमाल करने की ठानी।
https://www.instagram.com/tv/B-NQvksJGQ7/?utm_source=ig_web_copy_link
शिखा ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें उन्होंने बताया है कि वह बीएससी नर्सिंग में ट्रेंड हैं और अब जब लोगों को उनकी जरूरत है तो उन्होंने फैसला किया है कि वह अपनी डिग्री का इस्तेमाल लोगों की सेवा में करेंगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने कई जगह एप्लीकेशन दी, अपनी सेवाएं देने के लिए जिसके बाद मुझे हिंदु हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे हॉस्पिटल (Hindu Hriday Samrat Bala Saheb thakrey hospital) से आइसोलेशन वार्ड में काम करने की अनुमति मिल गई है। जानकारी के लिए बता दें, शिखा मल्होत्रा ने दिल्ली (Delhi) के सफदरगंज अस्पताल (Safdarjung Hospital) से नर्सिंग की डिग्री ली है। हालांकि, इससे पहले उन्होंने कहीं भी बतौर नर्स सेवाएं नहीं दी हैं।
- Advertisement -