- Advertisement -
मुंबई। सब टीवी का मशहूर कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दयाबेन के बिना काफी सूना-सूना सा लग रहा है। फैंस काफी समय से उनका इंतजार कर रहे हैं। अब शो के फैंस के लिए खुशखबरी (Good News) है कि उनका इंतजार खत्म होने वाला है। शो में दयाबेन (Dayaben) जल्द ही लौटेंगी हालांकि दयाबेन का रोल निभानी दिशा वकानी शो में वापसी नहीं करेंगी उनकी जगह दूसरी एक्ट्रेस नजर आएंगी। शो में उनका रिप्लेसमेंट लाने का फैसला कर लिया गया है।
खबरों की मानें तो दयाबेन के कैरेक्टर के लिए एक्ट्रेस विभूति शर्मा (Actress Vibhuti Sharma) को लाया जा सकता है। पिछले कुछ समय से दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन हो रहे थे और अब एक्ट्रेस विभूति शर्मा का नाम इसके लिए फाइनल कर लिया गया है। हालांकि विभूति ने अभी शो साइन नहीं किया है। बता दें कि दिशा वकानी साल 2017 के सितंबर महीने से शो में नहीं हैं। वो मैटर्निटी लीव पर गईं थीं। उन्होंने शो में लौटने के लिए शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के साथ कुछ मांगें रखीं थीं जो कि उन्हें पसंद नहीं आईं। दिशा ने अपनी मांगों को कम करने से मना कर दिया जिसके बाद शो में दूसरी एक्ट्रेस को लाने का फैसला किया गया।
- Advertisement -