- Advertisement -
नई दिल्ली। अफगानिस्तान के बल्लेबाज इकराम अली खिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मुकाबले में 86 रन की शानदार पारी खेल कर भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का 27 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। उन्होंने सचिन का वर्ल्ड कप के दौरान सबसे कम उम्र में 80 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। सचिन ने सबसे कम उम्र में 81 रन बनाए थे लेकिन इकराम ने 86 रन बनाकर उनके रिकॉर्ड को तोड़ डाला है।
सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने यह रिकॉर्ड 18 साल 318 दिन की उम्र में बनाया था। उस दौरान सचिन ने 1992 के वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 81 रन बनाए थे। जबकि इकराम ने इस रिकॉर्ड को उनसे भी कम उम्र 18 साल 278 दिन की उम्र में बना दिया है। बता दें अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में पहली बार हिस्सा ले रही है। टीम का प्रदर्शन वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं रहा है। मैदान पर भी टीम को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है।
- Advertisement -