- Advertisement -
नई दिल्ली। पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमलों (Air Strike) में ब्रह्मास्त्र के तौर पर इजरायल (Israel) के दो हथियारों का कारगर सहारा लिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इनमें से सबसे बड़ा हथियार पाकिस्तानी वायुसेना के रडार को जाम कर गया। यही वजह है भारत के मिराज फाइटर जेट (Mirage jets) का पाकिस्तान के एफ 16 कोई मुकाबला ही नहीं कर सके।
इस मिशन को पूरा करने के लिए भारत ने सबसे पहले इजरायल से मिले अवॉक्स विमान (नेत्र) का उपयोग किया था। इसे पंजाब के आदमपुर एयरबेस से उड़ाया गया। असल में इसी हथियार ने पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्र में फैले वायुसेना के सारे राडार को जाम कर दिया। इसके बाद इजरायल से ही मिले हारोन ड्रोन ने PoK में छिपे आतंकियों के ठिकाने की अचूक जानकारी दी। यह जानकारी मिलनी थी कि ग्वालियर एयरबेस (Gwalior Airbase) से उड़े 12 मिराज 2000 विमानों ने जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया।
भारत ने इजरायल से स्पाइडर मिसाइलें (Spider Missiles) खरीदी हैं। ये मिसाइलें 15 किमी दूर से दुश्मन के किसी भी विमान को पलक झपकते मार गिराने में सक्षम हैं। इसके अलावा भारत के पास आकश मिसाइलें (Akash Missiles) भी हैं, जो 25 किमी दूर से किसी भी विमान को मार गिरा सकती हैं। आकाश हवा में आते विमान को खुद ही ढूंढ़ लेती है।
- Advertisement -