पानी से चलने वाली इस बाइक की खासियत जानकर दंग रह जाएंगे आप
Update: Thursday, October 4, 2018 @ 1:27 PM
नई दिल्ली। अभी तक आपने पेट्रोल के दम से सड़कों पर उड़ान भरते हुए कई सारी बाइकों को देखा होगा। लेकिन आज हम आपको जिस बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, उसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल पानी से चलने वाली दुनिया की पहली बाइक खोज ली गई है। जो अपने आप में कई सारी खासियत को समेटे हुए है।

बता दें कि ब्राजील के साओ पाउलो में रहने वाले रिकार्डो एजवेडोइस नाम के इस आदमी ने एक ऐसी बाइक बनाई है जो पानी से चलती है। इतना ही नहीं, इस बाइक का माइलेज भी काफी हैरान करने वाला है।
यह बाइक एक लीटर पानी में 500 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इसमें एक बैटरी लगी हुई है। रिकार्डो ने इस बाइक का नाम टी पावर एच2ओ रखा है।

इस बाइक में पानी डालने पर बैटरी के जरिए यह हाइड्रोजन तैयार करती है। इसी हाइड्रोजन से बाइक चलती है। बाइक के इंजन में इस हाइड्रोजन को ईधन के तौर पर उपयोग किया जाता है। रिकार्डो अब अपनी बाइक की टेस्टिंग हेतु तैयार हैं, जिसके बादे अगर ये बाइक कामयाब होती है तो दुपहिया वाहन क्षेत्र में इस एक बहुत बड़ी कामयाबी माना जाएगा।