Home » मनोरंजन » बॉलीवुड: इस एक्ट्रेस को कहा गया था ‘कॉम्प्रोमाइज’ करने को, फिर किया यह काम
बॉलीवुड: इस एक्ट्रेस को कहा गया था ‘कॉम्प्रोमाइज’ करने को, फिर किया यह काम
Update: Sunday, December 23, 2018 @ 4:53 PM
नई दिल्ली। बॉलीवुड में अक्सर काम देने के बदले ‘
कॉम्प्रोमाइज‘ करने के मामले सुनने को आ जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ एक एक्ट्रेस के साथ… लेकिन जब इस एक्ट्रेस को
बॉलीवुड में काम देने के बदले ‘कॉम्प्रोमाइज’ करने के लिए कहा गया, तो इन्होने कुछ ऐसा काम किया था जो
काबिल-ए-तारीफ है। इस एक्ट्रेस का नाम है अ
दिति राव हैदरी.. जिन्होंने अपने इस अनुभव को शेयर किया है।
अदिती ने बताया कि जब काम के बदले उन्हें इस तरह का ‘कोम्प्रोमाईज़’ करने को कहा तब उन्होंने बिना कुछ सोचे मना कर दिया था। लेकिन इसके बाद अदिती ने इंडस्ट्री से काम मिलने की उम्मीदें भी छोड़ दी थी। लेकिन उनकी टीम के कारण वह काम पाने में सफल रहीं। अदिती ने
मीटू से जुड़े मामलों के बारे में सलाह देते हुए कहा कि
सेक्सुअल हर्रास्मेंट के शिकार लोगों की बात को सुनना चाहिए और समय देना चाहिए कि वह अपनी बात रख सकें। अदिती को बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस में से एक माना जाता है। उन्होंने बॉलीवुड के फैले कास्टिंग काउच पर भी अक्सर खुलकर बात की है।