- Advertisement -
नई दिल्ली। कुछ लोगों के पास ऐसा हुनर होता है जो हैरान नहीं डराने वाला भी होता है। आपने कई हॉरर फिल्म्स (Horror Films) में लोगों को अपनी गर्दन को पीछे मोड़ते हुए देखा होगा। यह देखने में बेहद डरावना भी लगता है लेकिन जिस मामले के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसमें एक लड़का (Boy) अपनी गर्दन को 180 डिग्री तक घुमाने की क्षमता रखता है।
पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) में रहने वाले 14 साल के मुहम्मद समीर ऐसा करने के लिए अपने हाथों की मदद लेते हैं। अपने हाथों को अपने कंधों पर वापस घुमाकर वह अविश्वसनीय तरीके से यह करतब करते हैं। जल्द ही आप उन्हें हॉलीवुड फिल्म में भी काम करते हुए देख पाएंगे। अपने अजीब टैलेंट के बारे में बात करते हुए समीर ने कहा, ‘जब मैं हॉलीवुड हॉरर फिल्म (Hollywood Horror Film ) में एक एक्टर को अपने सिर को पीछे मोड़ते हुए देख रहा था, तो मुझे यह आईडिया आया। मैंने इसके लिए अभ्यास शुरू कर दिया और कुछ महीनों के भीतर, मैं ऐसा करने लगा। उन्होंने बताया वे हॉलीवुड हॉरर फिल्मों में उस एक्टर (Actor) की तरह काम करना चाहते हैं।
- Advertisement -