- Advertisement -
नई दिल्ली। बिक्री के मामले में कई सालों से आगे चल रही Maruti Suzuki की ‘ऑल्टो’ (Alto) अब पिछड़ गई है। दरअसल मारुती की ही सेडान कार ‘डिजायर’ने ऑल्टो को पछाड़ते हुए खुद को बिक्री संख्या के मामले में सरताज बना लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की छोटी सेडान कार ‘डिजायर’ अप्रैल-नवंबर में घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला यात्री वाहन मॉडल रहा। उसने बिक्री के मामले में कंपनी की ‘ऑल्टो’ (Alto) को पीछे छोड़ दिया है। वहीं सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 मॉडलों में मारुति की 7 कारें और हुंदई के तीन वाहन शामिल हैं। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार, मारुति ने अप्रैल-नवंबर में डिजायर की 1,82,139 यूनिट बेचीं। जिसमें कंपनी 1,53,303 डिजायर (Maruti Dzire) कार बेचीं थीं।
इस लिस्ट में Maruti Baleno, vitara brezza, वैगनआर, चौथे पांचवे छठे नंबर पर रहीं। वहीं इस लिस्ट में हुंडई की तीन गाड़ियां भी टॉप टेन में रहीं हैं। हुंडई की इन गाड़ियों में एलिट आई20, ग्रैंडi10, हुंडई क्रेटा, 7वें और8वें और नौवें स्थान पर रहीं, जबकि 10वें नंबर पर मारुति की Maruti Celerio है।
- Advertisement -