इस कपल ने गहने बेच कर जवानों के लिए सियाचिन में लगाया ऑक्सीजन प्लांट
Update: Sunday, October 20, 2019 @ 6:11 PM
नई दिल्ली। देश के जवानों के लिए एक कपल (Couple) ने कुछ ऐसा काम किया है जिसे जानकर आप भी उनके जज्बे को सलाम करेंगे। दरअसल, इस कपल ने सियाचिन में जवानों के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाया है। उन्होंने इस काम के लिए अपने गहने (jewelery) भी बेचे थे। लेकिन गहने बेचने के बाद भी उन्हें लगभग डेढ़ लाख रुपए ही मिले थे लेकिन उन्हें कई लोगों का समर्थन मिला जिन्होंने इस काम के लिए उनकी मदद की। ये जानकारी सरकार को मिली तो पीएम मोदी ने दिल्ली के पीएमओ (PMO) ऑफिस में दोनों को बुलाया था।
इस कपल ने पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाक़ात की है। इस कपल ने मिलकर सियाचिन के अस्पताल में एक ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किया है। जिसका फायदा सियाचिन पर तैनात जवानों का फायदा मिल रहा है। उन्होंने लगभग 18 महीने पहले सियाचिन में 21000 फीट की ऊंचाई पर तैनात किए गए सेना के जवानों के लिए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने के मिशन पर निकले थे। इस मिशन को पती-पत्नी से 4 अक्टूबर को पूरा कर लिया है।