Home » विशेष » कैंची या ट्रिमर से नहीं बल्कि इस चीज से बाल काटता है यह नाई, जानें
कैंची या ट्रिमर से नहीं बल्कि इस चीज से बाल काटता है यह नाई, जानें
Update: Wednesday, October 24, 2018 @ 5:06 PM
नई दिल्ली। आपने अब तक अपने बाल कैंची या ट्रिमर से कटवाए होंगे पर क्या आपने कभी अपने बाल कुल्हाड़ी से कटवाए हैं। अगर नहीं तो आज हम आपको ऐसे नाई के बारे में बताने जा रहे हैं जो कुल्हड़ी से लोगों के बालों को काटता है। इस नाई का नाम डैनिल इस्टोमिनन है जो रूस में रहते हैं।
डैनिल ने एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह कुल्हाड़ी से बालों की कटिंग करते नजर आ रहे हैं। जब डैनिल से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि कैंची की बजाए कुल्हाड़ी से बालों की काफी अच्छे से कटिंग होती है और इससे बाल सफाई से कटते हैं। जानकारी के मुताबिक डैनिल के इस हेयरकट बाल काटने के ढ़ग को लोग एडवेंचर के रूप में लेते हैं किन्तु ग्राहक फिर भी इस हेयरड्रेसर के पास अपने बाल कटवाने के लिए आते है। जिसके कारण इनकी दुकान पर ग्राहकों के लाले पड़े रहते हैं।