- Advertisement -
नई दिल्ली। अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) के डॉल्बी थिअटर में सिनेमाजगत के सबसे प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar awards) का ऐलान हो रहा है। फिल्म Bohemian Rhapsody के लिए रामी मालेक (Rami Malek) ने बेस्ट एक्टर और ओलिविया कोलमन ने बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता। ऑस्कर में 10 कैटिगरी के नामित फिल्म ‘रोमा’ ने बेस्ट फॉरन फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया है। फिल्म को बेस्ट सिनेमटॉग्राफी का भी अवॉर्ड मिला।
वहीं, भारतीय पृष्ठभूमि पर बनीं फिल्म ‘पीरियड : एंड ऑफ सेंटेस’ को भी बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट का अवॉर्ड मिला है। फिल्म ‘ए स्टार इज बार्न’ में गाए लेडी गागा के गाने Shallow को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में मिला ऑस्कर। लेडी गागा के लिए ये पल बेहद खास है, ये उनका पहला ऑस्कर है। इसके अलावा इनको मिले अवॉर्ड…
बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्ट्रेसः रेजिना किंग, फिल्मः इफ बील स्ट्रीट कुड टॉक
बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्टर: माहर्शाला अली, फिल्म: ग्रीन बुक
बेस्ट ऐनिमेटेड फीचर फिल्म: स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स
बेस्ट ऐनिमेटेड शॉर्ट फिल्म: बाओ
बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट: पीरियड. एंड ऑफ सेंटेस
बेस्ट विजुअल इफेक्ट: फर्स्ट मैन
बेस्ट लाइव ऐक्शन शॉर्ट फिल्म : स्किन
बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले: ग्रीन बुक
बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीन प्ले: BLACKkKLANSMAN
बेस्ट ऑरिजनल स्कोर: ब्लैक पैंथर
बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग: शैलो
कॉस्ट्यूम डिजाइनः रुथ कार्टर
WE WON!!! To every girl on this earth… know that you are a goddess… if heavens are listening… look MA we put @sikhya on the map ❤️
— Guneet Monga (@guneetm) February 25, 2019
इस साल के अकैडमी अवार्ड्स में हॉलिवुड फिल्म रोमा को सबसे ज्यादा 10 अलग-अलग कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया है। पिछले साल ऑस्कर में द शेप ऑफ वॉटर को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले थे। इस फिल्म को ऑस्कर पुरस्कारों के इतिहास में सबसे ज्यादा कैटिगरी में नॉमिनेट होने वाली फिल्मों में गिना जाता है। साल 2018 के अकैडमी अवार्ड्स में इसे 13 अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था जिसमें से 4 अवार्ड इस फिल्म ने अपने नाम किए थे। इसके अलावा ‘ऑल अबाउट ईव’, ‘टाइटैनिक’ और ‘ला ला लैंड’ ऑस्कर में सबसे ज्यादा कैटिगरी में नॉमिनेट होने वाली फिल्मों के क्लब में शामिल हैं।
- Advertisement -