- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय शॉटपुट खिलाड़ी नवीन चिकारा (Naveen Chikara) शुक्रवार को आउट-ऑफ-कॉम्पिटीशन डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं। डोप टेस्ट में फेल होने के कारण उन्हें चार साल तक के लिए ओलंपिक से निलंबित (Banned) कर दिया गया है। वर्ल्ड एथलेटिक्स इंटिग्रिटी यूनिट (WAIU) के अनुसार, साल 2018 में लिए गए डोपिंग टेस्ट में वह फेल हुए हैं इस तरह से वे टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफायर का हिस्सा भी नहीं बन सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें, 27 जुलाई 2018 को, चिकारा को पटियाला (Patiala) में नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) ऑफ इंडिया की टेस्टिंग अथॉरिटी के आउट-ऑफ-कॉम्पिटिशन टेस्टिंग में रखा गया था। जहां 28 अक्टूबर को, जांच के लिए नमूने भेजे गए थे, चिकारा ने साल 2018 फेडरेशन कप (Federation Cup) में सिल्वर मेडल जीता था। वहीं, इसी साल इंटर स्टेट चैंपियनशिप में वह चिकारा ने साल 2018 फेडरेशन कप में सिल्वर मेडल जीता था। साल 2018 में चिकारा पर बैन लगाया था। इसके बाद जांच के लिए उनका बी सैंपल भेजा गया था। उन्होंने खुद यह बात स्वीकार की थी कि उन्हें नहीं पता कि GHRP-6 जो ड्रग उन्होंने लिया वह प्रतिबंधित है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
- Advertisement -