- Advertisement -
बैजनाथ। एक तस्वीर ही काफी है नेता जी के लिए। इस तस्वीर में दो शख्स की हंसी तीसरे के लिए किसी बड़ी पीड़ा से कम नहीं।यह तस्वीर बैजनाथ की है,चंद रोज पहले पूर्व मंत्री पंडित संत राम की पुण्यतिथि थी,इस दौरान उनके बेटे सुधीर शर्मा नगरोटा बगवां से ताल्लुक रखने वाले एक कांग्रेसी नेता के साथ खिलखिलाते नजर आ रहे हैं। यह कांग्रेसी नेता एक ऐसे नेता के साथ वर्षों से जुड़े रहे हैं जिनका सुधीर से छत्तीस का आंकडा छिपे नहीं छिपा। अब यह नेता सुधीर के बगल में बैठकर हंस रहे हैं तो आप समझ सकते हैं कि यह किसकी दुखती रग है।
- Advertisement -