- Advertisement -
आजकल के कपल्स (Couples) में झगड़ा होना आम बात है लेकिन इन झगड़ों (Fights) का फ़ायदा कभी-कभी दूसरे लोग ले जाते हैं ऐसे ही एक मामले के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जब एक रेस्टोरेंट (Restaurant) में एक कपल के बीच झगड़ा हो गया और उस झगड़े के बाद तो वेटर के मजे लग गए। चलिए जानते हैं कि इस रेस्टोरेंट में आखिर हुआ क्या था,…
बता दें यह मामला फ्लोरिडा (Florida) की सेरीना वोल्फे महिला के साथ हुआ है। बताया जा रहा है कि यह महिला अपने प्रेमी के साथ क्लीयर स्काई कैफे में डेट के लिए गई थी इसी दौरान महिला ने अपने प्रेमी से घर जाने के लिए न्यूयॉर्क की टिकट बुक कराने को कहा। लेकिन प्रेमी ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। बस फिर क्या था कि महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने प्रेमी से बदला लेने के मलिए के लिए प्रेमी के कार्ड से वेटर को 5000 डॉलर की टिप दे दी। प्रेमी ने बाद में इस मामले की शिकायत पुलिस में करवाई। प्रेमी ने कहा कि उसकी इजाजत के बिना उसका कार्ड इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने इस मामले में लड़की को गिरफ्तार कर लिया।
- Advertisement -