-
Advertisement

अंतरिक्ष में ऐसे दिखता है उगता सूरज, NASA के Astronaut ने पोस्ट की शानदार तस्वीरें
काफी लोगों को अंतरिक्ष से जुड़ी जानकारी में काफी इंटरस्ट होता है। ऐसे लोगों के लिए ये खबर खास है। नासा (NASA) के अंतरिक्ष यात्री (Astronaut) बॉब बेहेनकेन (Bob Behnken) सोशल मीडिया पर अंतरिक्ष की चौंकाने वाली तस्वीरें पोस्ट की हैं। अंतरिक्ष से बिजली कड़कने की पोस्ट करने वाले बॉब वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर सवार हैं। उन्होंने इस बार सूर्योदय (Sunrise) की लुभावनी तस्वीरों को शेयर किया है। उन्होंने ट्विटर पर ये तस्वीरें शेयर की हैं।
First moments of sunrise from @Space_Station. pic.twitter.com/jF1AXea4N4
— Bob Behnken (@AstroBehnken) July 27, 2020
अंतरिक्ष यात्री ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से सूर्योदय के पहले क्षणों की चार तस्वीरों में कैद कर लिया। उन्होंने उन छवियों को साझा करते हुए लिखा, “@Space_Station से सूर्योदय के पहले क्षण।” जिन्होंने सोशल मीडिया का ध्यान जल्दी से आकर्षित किया है। इस पोस्ट को उन्होंने ट्विटर पर 27 जुलाई को किया था, जिसके अब तक 57 हजार से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं और 9 हजार से ज्यादा कमेंट्स और रि-ट्वीट्स हो चुके हैं। लोगों को यह तस्वीरें (Photos) काफी पसंद आ रही है। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International space station) हर 90 मिनट में पृथ्वी की परिक्रमा करता है। इसका मतलब यह है कि हर 90 मिनट में अंतरिक्ष यात्री सूर्योदय का साक्षी बनते हैं – एक दिन में कुल 16 सूर्योदय होते हैं। अंतरिक्ष यात्री बॉब बेहेनकेन और डग हर्ले ने मई में स्पेसएक्स की पहली चालक दल की उड़ान में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा की। दो महीने की कक्षा में बिताने के बाद 2 अगस्त को उनके पृथ्वी पर लौटने की उम्मीद है।