-
Advertisement
आधार कार्ड में फोन नंबर बदलने का ये है आसान तरीका, यहां पर समझे स्टैप बॉय स्टैप
हर व्यक्ति के लिए आधार कार्ड ( Aadhar Card) की क्या अहमियत है ये तो आप समझ गए होंगे। अधिकांश सरकारी काम आधार के बिना पूरे भी नहीं हो सकते। असल में यह सरकार और निजी एजेंसियों की विभिन्न सर्विसेस के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। इस डॉक्यूमेंट ( Document)में कार्ड घारकों के नाम, पता, फोन नंबर और बायोमेट्रिक डिटेल्स (Biometric details)शामिल होती है।
आपका फोन नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होता है, इसलिए यह जरूरी है कि यूआईडीएआई (UIDAI) के डेटाबेस में आपका नंबर अपडेट रहे, यदि आप नया बैंक खाता खोल रहे हैं या लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपका आधार आपके मोबाइल से लिंक होना चाहिए, वहीं कई दूसरे केवाईसी-बेस्ड ऑनलाइन सर्विसेज( KYC-Based Online Services) के लिए भी इसका मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है। यदि आपने मोबाइल नंबर बदल दिया है और यह आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है। तो चिंता न करें। आप यूआईडीएआई और अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर के जरिए डिटेल अपडेट कर सकते हैं। इस के बारे में हम आप को बता रहे हैं कैसे नंबर चैंज होता है।
- सबसे पहले आप यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं और यहां ऑनलाइन अपॉइंटमेंट पोर्टल पर विजिट करें या URL बॉक्स में https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx यूआरएल दर्ज करें।
- लोकेशन सलेक्ट करें और आधार सेवा केंद्र पर अपॉइंटमेंट बुक करें पर क्लिक करें।
- आधार अपडेट / सुधार फॉर्म का प्रिंट आउट लें और डिटेल्स दर्ज करें।
- अपॉइंटमेंट के समय अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर में आधार एग्जीक्यूटिव को ये फॉर्म दें।
- आधार कार्ड में फोटो बदलाव सर्विसेस के लिए पेमेंट करें।
- आपको एग्जीक्यूटिव URN के साथ एक अक्नोलेजमेंट स्लिप देगा।
- नंबर में बदलाव के स्टेटस को चेक करने के लिए यूआरएन का इस्तेमाल करें।
- आपका मोबाइल नंबर 3 महीने में अपडेट हो जाएगा।