-
Advertisement
नया इंवेस्टमेंट करने से पहले देख लेना…वरना
इस वित्तीय वर्ष का यह आखिरी महीना चल रहा है। ऐसे में सभी टैक्सपेयर्स को 31 मार्च तक अपने हिस्से के टैक्स का भुगतान कर देना होगा। अब जब सेविंग के लिए सिर्फ कुछ दिन ही बचें तब ऐसी कई बातें हैं जिन्हें हमको ध्यान रखना होगा। अगर हम इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो आने वाले दिनों में काफी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
27 मार्च से 31 मार्च के बीच सिर्फ एक दिन ही बैंक में सामान्य दिनों की तरह काम होगा। शनिवार, रविवार साप्ताहिक छुट्टी के कारण और फिर सोमवार को होली के कारण के बैंक बंद रहेंगे। बैंक फिर मंगलवार को खुलेंगे। ऐसे में अगर आप कोई नया इंवेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं तो चेक से पेमेंट ना करें। कई बार चेक टाइम पर क्लियर नहीं होता है। ऐसे में फिर आपकी मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं। ऐसी स्थिति से बचने के लिए ऑनलाइन पेमेंट ही करें। आप यूपीआई, नेट बैंकिग, बैंक ट्रांसफर जैसी ऑनलाइन सुविधाओं की मदद ले सकते हैं।