- Advertisement -
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के रहने वाले एक युवा ने मुश्किल हालातों को पार करते हुए कश्मीर प्रशासनिक (Kashmir Administrative) सेवा में 10वां रैंक हासिल किया है। ये युवा किताबों (books) में कवर चढ़ाकर घर की रोजी-रोटी में हाथ बंटाता था। इसकी इस सफलता की आज हर कोई तारीफ कर रहा है। जानकारी के अनुसार यह युवा जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) का रहने वाला है। जिसका नाम सुरेश सिंह है।
बता दें, सुरेश जम्मू-कश्मीर के उधमपुर का रहने वाला है। जो की बुक-बाइंडर (book-binder) का काम करता था। किताबों में जिल्द चढ़ाते-चढ़ाते उसकी दोस्ती इन किताबों से हो गई, और उसने किताबों में जिल्द चढ़ाने के साथ इस परीक्षा की भी तैयारी कर ली। सुरेश का कहना है, ‘कश्मीर प्रशासनिक सेवा में 10 वीं रैंक लाना आसान नहीं था। यह लंबी प्रक्रिया थी, लेकिन मैं लगातार तैयारी करता रहा। आज मेरी सफलता के पीछे मेरे माता- पिता की दुआएं हैं, मैं उनकी प्रेरणा से ही ये ही सफलता हासिल कर पाया हूं । मैंने उनकी दी गई सीख के चलते ही कभी मेहनत से हार नहीं मानी और अंत में जीत हासिल की। पिता का सपना था कि मुझे एक अच्छी नौकरी मिले और मैं एक कामयाब इंसान बनूं। आज मैंने उनके सपने को पूरा कर दिया है।’
- Advertisement -