- Advertisement -
नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक कूंफू मास्टर का वीडियो (Video) देखने में आ रहा है जिसमें वह नाक (Nose) से पानी खींचकर आंखों (Eyes) से निकालता है। वीडियो में वह नाक में पानी और दूध डालता है और फिर आखों से निकालकर उससे कुछ लिखने की कोशिश भी करता है। लेकिन यह आर्ट सीखने के लिए उसने 10 साल तक की कठिन ट्रेनिंग (Training) ली है।
झांग येलियांग नाम का यह शख्स गमलों में भी पानी आंखों से ही देता है। झांग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral) किया जा रहा है। येलियांग ने अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू (Interview) में बताया कि वह ऐसा करने के लिए पिछले 10 सालों से ट्रेनिंग ले रहे हैं। इतनी प्रक्टिस करने के बाद अब जाकर वह अपनी आंखों से 5.5 फीट तक दूध और पानी फेंक पाते है। वह अपनी नाक से पानी और दूध को खींच पाते थे लेकिन अपनी आंखों से पानी और दूध निकाल नहीं पाते थे। सिर्फ कुछ बूंदें ही निकलती थीं। कुछ महीनों बाद वो 10 सेमी (CM) से 20 सेमी दूर तक आंखों से निकले पानी को पिचकारी की तरह फेंकना सीख गए थे।
- Advertisement -