- Advertisement -
नई दिल्ली। जहां लोग आजकल की बेरोजगारी भरी जिंदगी में एक अच्छी नौकरी नहीं ढूंढ पा रहे हैं। वहीं एक महिला महज लोगों को जादू की झप्पी देकर हर महीने लाखों में कमाई कर लेती हैं। दरअसल यह महिला प्रोफेशनल कडलिस्ट है और लोगों को तनाव से दूर करने के लिए लोगों को गले लगाती हैं। यह महिला एक व्यक्ति को गले लगाने के 5600 रुपए लेती हैं।
यह भी पढ़ें- फैमिली कोर्ट का फैसला: अमेरिका में पत्नी से भारत में रह रहे पति का वीडियो कॉल से हुआ तलाक
अमेरिका के कान्सास की रहने वाली रॉबिन स्टीन नाम की यह महिला यह महिला लोगों को सीने से लगाकर टच थेरेपी देती हैं। उनके क्लाइंट वेबसाइट के जरिए उनसे संपर्क करते हैं।
हालांकि इस थेरेपी के लिए उनके कुछ नियम हैं, वह सिर्फ पूरे कपड़े पहने हुए लोगों को ही गले लगाती हैं। वह इस समय में लोगों को गले लगाने के सिवाए और कुछ नहीं करती हैं। 48 वर्षीय रॉबिन के पास 17 साल की उम्र से लेकर 70 साल तक के लोग आते हैं जिनमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल होती हैं। उनके मुताबिक, उन्हें हग करने वालों में सिंगल, शादीशुदा, तलाकशुदा, सीनियर सिटिजन, हर तरह के लोग शामिल होते हैं। तनाव दूर करने के लिए उनके पास 1 घंटे से लेकर 4 घंटे का सेशन होता है। रॉबिन का कहना है कि इस काम को करके मुझे खुशी मिलती है। हग करने से स्ट्रेस दूर होता है। हालांकि, रॉबिन का एक ब्वॉयफ्रैंड भी है और उनको रॉबिन के इस प्रोफेशन से कोई प्रॉब्लम नहीं है। बता दें साल 2003 में न्यूयॉर्क में कडलिंग पार्टी का चलन शुरू हुआ था। आज इंटरनेट पर तमाम कडलिंग वेबसाइट हैं, जहां से यह सेवा हासिल कर तनाव को दूर किया जा सकता है।
- Advertisement -