- Advertisement -
मस्ती-मस्ती में आपने भी अपने दोस्तों के साथ शर्त (bet) लगाई होगी लेकिन ऐसी शर्त का भी क्या फ़ायदा जो आपके दोस्त की जान ले ले। हम आपको आज एक ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे हैं जब एक शख्स ने दोस्तों के साथ लगाईं शर्त के मुताबिक एक छिपकली खा ली। इसके बाद उस शख्स के पेट में इन्फेक्शन (Infection) हो गया फिर जो अंजाम शख्स का हुआ वो जानने के बाद आप ऐसी शर्तें लगाने के पहले सौ बार सोचेंगे।
बता दें कि यह मामला ऑस्ट्रेलिया (Australia) से सामने आया। ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में एक पार्टी के दौरान डेविड डूवेल नाम के एक शख्स से शर्त पूरी करने के चक्कर में छिपकली खा ली, जिससे उसे पेट में इन्फेक्शन फैल गया और दस दिन के बाद उसकी मौत हो गई। उनकी पत्नी का कहना है कि वह नहीं जानती कि आखिर डेविड की मौत कैसे हुई, हालांकि उसके डेथ सर्टिफिकेट पर लिखा है कि उसने एक छिपकली को निगला था और इसी बात से वह अनुमान लगा रही हैं कि पार्टी में क्या हुआ होगा।
- Advertisement -