-
Advertisement
इस आदमी ने ऐसे छुपाया अपना गंजापन, Video देखकर आप भी हो जाएंगे लोटपोट
सोशल मीडिया पर कई फोटोज और वीडियो वायरल (Viral) होती रहती हैं। इनमें से कुछ तो वाकई मजेदार होती हैं। इन वीडियोज को देखकर लोग खूब मजे लेते हैं और एक दूसरे को फारवर्ड करते हैं। कुछ ऐसे भी वीडियो होते हैं, जिन्हें आप बार-बार देखना चाहते हैं और इन्हे देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाते। एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
ये भी पढे़ं – 6 खून माफ: आठ महीने में 6 दूल्हों संग रचाई शादी; पहले पैसे फिर जान गंवाता था दूल्हा
आमतौर पर देखने में आया है कि जिन लोगों के सिर पर बाल नहीं होते हैं वो फोटो खिंचवाने से परहेज करते हैं, लेकिन एक गंजे शख्स (Bald man) ने अपनी पत्नी के साथ फोटो खिंचवाने का ऐसा तरीका ढूंढा जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे और ये वीडियो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गंजा शख्स इस तरीके से फोटो क्लिक करा रहा है, जिसमें उसके सिर पर बाल नजर आ रहे हैं। उसने अपनी पत्नी के बालों को अपने सिर के ऊपर रख लिया और फोटो क्लिक कराने लगा। फोटो खींचने के बाद वो जैसे ही दूर हुआ तो पत्नी के बाल उसके सिर से गिर गए और फिर उसकी पोल खुल गई।
The best way to get rid of baldness is to love ur wife😊😊 pic.twitter.com/A9qAVbT1Nd
— Susanta Nanda (@susantananda3) July 29, 2020
ऑफिसर सुशांत नंदा ने दिया मजेदार कैप्शन
इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने इस फनी वीडियो (Funny videos) शेयर करते हुए लिखा, ‘गंजेपन से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप पत्नी से प्यार करें।’ सुशांत जंगली जानवरों से जुड़े वीडियो शेयर करते हैं। इस वीडियो को उन्होंने ट्विटर पर 29 जुलाई को शेयर किया था, जिसके बाद अब तक हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं साथ ही कई लाइक्स और री-ट्वीट्स और कमेंट्स आ चुके हैं। लोगों को यह वीडियो काफी पंसद आ रहा है।